सोमवार, 29 दिसंबर 2008

महाभारत कालीन शिवलिंग (चम्‍बल)

चम्‍बल की विरासत-महाभारत कालीन शिवलिंग by SANJAY GUPTA (MANDIL) GWALIOR TIMES MORENA BUREAU.
मुरैना जिला में स्थित यह दुर्लभ एंतिहासिक महाभारत कालीन शिवलिंग है । इसी शिवलिंग की पूजा पाण्‍डवों की मॉं महारानी कुन्‍ती और कुन्‍तलपुर का राजपरिवार करता था । इसी स्‍थान पर सूर्य का रथ उतरा था, इस मन्दिर के ठीक नीचे आसन नदी बह रही है, जिसमें कर्ण को प्रवाहित किया गया था । यह असल शिवलिंग बनवाट और आकृति में भी विलक्षण व अदभुत है, लिंग पर स्थित सभी चिहन इस पर स्‍पष्‍ट होकर यह अपनी कहानी खुद ही बयां करता है । यह मन्दिर मुगलों के हमले से भी और खण्‍डन से भी अछूता रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: