शुक्रवार, 19 दिसंबर 2008

प्राचीन जामेश्वर महादेव मन्दिर


ऐसा माना जाता है कि काशीपुर के अन्य मन्दिरों की तरह यह मन्दिर भी भारतीय धर्म एवं संस्कृति की आधारशिला- महाभारत, से सम्बन्धित है।

ऐसा भी माना जाता है कि इस मन्दिर के शिवलिंग की जड़ें पाताललोक तक जाती हैं। स्थानीय निवासियों की इस शिवलिंग की दैविक शक्तियों में गहन आस्था है। वे मानते हैं कि जो भी इस मन्दिर में आकर कुछ माँगता है, उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है। जामेश्वर महादेव मन्दिर दो स्तरीय मन्दिर है जिसका प्राचीन मन्दिर, 'लाखा मन्दिर,' भूमिगत है।

कोई टिप्पणी नहीं: