काफी दिनों से ब्लाग पर अपने बारे में लिखने का विचार बना रहा था कि सबने तो अपने बारे में कुछ न कुछ लिख रखा है मैं भी कुछ लिख दूँ। खैर मैं तो एक अदना सा सामान्य इन्सान हूँ। इच्छा था साफ्टवेयर फिल्ड में आने का लेकिन पहुच गया अखबार लाइन में। कैसे पहुचा ये मैं भी नहीं समझ पाया बस यही समझा कि सपना व हकीकत तो में यही अन्तर है। मैं कुछ करता गया और कुछ होता गया। जिसके लिए दिल से काम किया वो दूर और जो किया वो मेरे पास है। लोगों के हिसाब तो मैं नास्तिक हूँ क्योंकि न तो मैं रोज पूजा कतरा हूँ और न रोज मन्दिर जाता हूँ। लेकिन मन से आस्तिक हूँ। शंकर भगवान के प्रति मेरी अटूट आस्था है। यही कारण है जहां लोगों ने अलग-अलग तरह के ब्लाग बनाए, वहीं मैं भगवान शिव के पीछे पड़ा हूँ। उनसे सम्बन्धि डाटा को नेट से चुराता रहता हूँ और समय मिलने पर खुद भी कुछ लिख देता हूँ।
खैर आपसे से भी मेरा अनुरोध है कि अगर आप शिव जी के बारे में कुछ जानकारी रखते हैं और उसे शेयर करना चाहते है या जहां आपको लगता है कि मैं गलत मुझे बताते रहिए।
अंततः मैं अपने बारे में बस इतना ही बताना चाहता हूँ कि मैं मन से एक शिव भक्त हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें